नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों में गरीबों को मिलेगी निःशुल्क इलाज की सुविधा

लखनऊ, 6 अगस्त (जस)। उत्तर प्रदेश के नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों में भी गरीब और जरूरतमन्द लोगों को असाध्य रोगों के निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। इस सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा नए राजकीय मेडिकल कॉलेजों के लिए भी धनराशि जारी कर दी गई है। नवस्थापित राजकीय मेडिकल कॉलेजों के लिए पहली बार यह धनराशि स्वीकृत की गई है।

शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि असाध्य रोगों की निःशुल्क चिकित्सा सम्बन्धी नियमावली में संक्रामक रोगों के उपचार को भी शामिल किया गया है।

प्रवक्ता के अनुसार असाध्य रोगों की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वित्तीय वर्ष 2016-17 में 11 राजकीय मेडिकल कॉलेजों तथा 01 संस्थान को 5 करोड़ 50 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है। इसके तहत राजकीय मेडिकल कॉलेज सहारनपुर को 50 लाख 2 रुपए, राजकीय मेडिकल कॉलेज कन्नौज को 50 लाख रुपए, राजकीय मेडिकल कॉलेज आजमगढ़ को 50 लाख रुपए, राजकीय मेडिकल कॉलेज अम्बेडकरनगर को 25 लाख रुपए तथा राजकीय मेडिकल कॉलेज जालौन को 25 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

इसी प्रकार राजकीय मेडिकल कॉलेज इलाहाबाद को 50 लाख रुपए, राजकीय मेडिकल कॉलेज कानपुर को 50 लाख रुपए, राजकीय मेडिकल कॉलेज मेरठ को 50 लाख रुपए, राजकीय मेडिकल कॉलेज आगरा को 50 लाख रुपए, राजकीय मेडिकल कॉलेज गोरखपुर को 50 लाख रुपए तथा राजकीय मेडिकल कॉलेज झांसी को 50 लाख रुपए की धनराशि आवंटित की गई है। इसके अलावा, जे0के0 कैंसर संस्थान कानपुर को भी 50 लाख रुपए की धनराशि मंजूर की गई है।