शिमला , 26 मई (जनसमा)।मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है कि छात्र संगठन के कुछ छात्रों ने सेवानिवृत्त कुलपति के खिलाफ दुष्प्रचारक पोस्टर लगाए। यह व्यवहार शिक्षित युवाओं को बिल्कुल भी शोभा नहीं देता। उन्होंने दोषियों का पता लगाने तथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता किसी का अपमान करना व अपशब्द का उपयोग करना नहीं है। ऐसी गतिविधियों में शामिल क्तियों को स्वतंत्रता के वास्तविक अर्थ को जानना चाहिए। हालांकि ऐसे शरारती तत्व संख्या में कम होते हैं, परन्तु वे शैक्षणिक वातावरण को दूषित करते हैं।’ उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम ऐसे व्यक्तियों को समझाना चाहिए और यदि आवश्यकता पड़े तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में कुल्लू छात्र कल्याण संघ के वार्षिक समारोह की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे कृत्यों से संस्थान की बदनामी होती है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी ऐसी कुछ घटनाएं देखी गई हैं, जिनमें शिक्षकों से दुर्व्यवहार तथा छात्रों में आपसी झड़प के मामले शामिल हैं, जो विश्वविद्यालय तथा प्रदेश के हित में नहीं हैं।
Follow @JansamacharNews