भोपाल, 05 जनवरी।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मिल्क रूट की तरह फ्रूट रूट भी तैयार किये जायेंगे। उन्होंने यह बात आज नरसिंहपुर जिले की गोटेगाँव जनपद पंचायत के ग्राम ब्रम्हकुंड में कही। मुख्यमंत्री ‘नमामि देवि नर्मदे”-सेवा यात्रा में सपत्नीक शामिल होकर नर्मदा तट के ब्रम्हकुंड पहुँचे थे। चौहान ने कहा कि नर्मदा सेवा यात्रा एक आर्थिक यात्रा भी है। इस यात्रा से जागरूक होकर नर्मदा तट के दोनों ओर लगने वाले फलदार वृक्षों से प्राप्त फल के लिए राज्य सरकार फ्रूट रूट तैयार करके देगी। इससे किसानों को आर्थिक लाभ भी मिलेगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि फलदार पौधे लगाने के लिए गड्डा खोदने के लिए मजदूरी के साथ 40 प्रतिशत अनुदान राशि दी जायेगी। साथ ही प्रति हेक्टेयर 20 हजार रूपये की राशि 3 साल तक किसानों को दी जायेगी। फलोद्यान लगाने वाले किसानों को ट्रेनिंग देने, मिट्टी परीक्षण करवाने और पौधे उपलब्ध करवाने तक की सभी व्यवस्था राज्य सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि नर्मदा में गंदा पानी मिलने से रोकने के लिए अमरकंटक से ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की शुरूआत की जायेगी। इसके रख-रखाव की जिम्मेदारी अच्छी कम्पनियों को देकर इसकी केन्द्रीकृत व्यवस्था की जायेगी। ट्रीटमेंट प्लांट से निकले साफ पानी को पाइप के माध्यम से खेतों तक पहुँचाकर सिंचाई के उपयोग में लिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्मदा किनारे पूजन सामग्री विसर्जित करने के लिए अलग से कुंड बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि नर्मदा तट से लगे गाँव में अगले वित्तीय वर्ष से कोई शराब की दुकान नीलाम नहीं होगी।
मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू की गई जंग में साथ देने को कहा। उन्होंने कहा कि हम भ्रष्टाचार को समाप्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने इसके लिए सभी को ‘न खायेंगे-ना खाने देंगे’ का संकल्प भी दिलवाया। चौहान ने कहा कि सेवा यात्रा जनांदोलन का रूप ले चुकी है। यह यात्रा पर्यावरण बचाने के लिए विश्व का सबसे बड़ा आंदोलन होगा। उन्होंने इसके लिए सभी को अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने को कहा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि नर्मदा जल से हम भरपूर बिजली और पर्यटन को नया आयाम दे रहे हैं। कार्यक्रम को दमोह सांसद प्रहलाद सिंह पटेल और अपेक्स बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष कैलाश सोनी ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर स्वामी उमा चरणदास त्यागी, स्वामी अखिलेश्वरानंद, समर्थ भैयाजी सरकार, साध्वी प्रज्ञा भारती एवं योगमाया, स्वामी पदमदास जी, सांसद राव उदय प्रताप सिंह, विधायक गोटेगाँव डॉ. कैलाश जाटव, विधायक नरसिंहपुर जालम सिंह पटेल, विधायक गाडरवारा गोविंद सिंह पटेल भी मौजूद थे।
Follow @JansamacharNews