भोपाल, 12 अप्रैल। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इंडी गठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा की विपक्षी गठबंधन के नेताओं को आगामी चुनावों में अपनी स्पष्ट हार से हताशा के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहा है।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने मध्य प्रदेश के सीधी और छिंदवाड़ा में आयोजित चुनाव सभाओं में कहा कि राजद नेता और लालू यादव की बेटी के एक चौंकाने वाला बयान दिया, जिसमें कहा है कि यदि उनकी सरकार सत्ता में आती है, तो वे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जेल भेज देंगे।
नड्डा ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने 10 वर्षों तक प्रधानमंत्री और 12 वर्षों तक मुख्यमंत्री के रूप में ईमानदारी के साथ कार्य किया है। भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं लगा है उन पर। इसके बावजूद मीसा भारती ने उनके खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया।
उन्होंने कहा लालू यादव और राबड़ी देवी जमानत पर हैं। इनके ऊपर चारा घोटाले और नौकरी के बदले जमीन घोटाले जैसे कई मामले चल रहे हैं। इसके बावजूद मीसा भारती देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल करती हैं।
“प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी कहते हैं भ्रष्टाचार हटाओ और दूसरी ओर इंडी गठबंधन के नेता कहते हैं भ्रष्टाचारियों को बचाओ। “एक पंख वाले पक्षी एक साथ झुंड में आते हैं,” – ऐसा ही हाल इंडी गठबंधन के नेताओं का है।”
नड्डा ने कहा की इंडी गठबंधन के नेता उमर अब्दुल्ला, अखिलेश यादव, लालू यादव, ममता बनर्जी, स्टालिन, शरद पवार, उद्धव ठाकरे और गांधी परिवार – ये सब परिवारवादी और वंशवादी हैं। भाजपा एकमात्र पार्टी है जो लोकतंत्र का पालन करती है। देश का मूड “अबकी बार 400 पार” का है – इस बार मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर कमल खिलेगा।
Follow @JansamacharNews