पटना, 27 जुलाई (जनसमा)। तेजस्वी यादव के लीड रोल में राजद का राजनीतिक नाटक पूरी रात चलता रहा और तड़के तक ट्वीट होने से खबरों की दुनिया में हलचल होती रही।
तड़के 3ः24 पर एक ट्वीट में तेजस्वी ने कहा कि तेजस्वी तो एक बहाना था, नीतीश को बीजेपी के साथ जाना था।
नीतीश कुमार सरकार बनाने का निमंत्रण मिलने के बाद से ही राजद नेता आगबबूला है। अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने तड़के 1 बजकर 24 मिनट पर ट्वीट कर कहा कि हम लोग राजभवन जारहे हैं और राज्यपाल के फैसले के विरोध में धरना देंगे। बाद में धरना भी दिया और राज्यपाल से भी मिले।
राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने राजद नेताओं को स्पष्ट बता दिया कि नीतीश कुमार को शपथ लेने के लिए निमंत्रण भेजा जाचुका है और उसमें कोई बदलाव नहीं होगा।
राज्यपाल के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने कहा कि हम अदालत जाएंगे । राजदा सबसे बड़ी पार्टी है और सरकार बनाने का पहला निमंत्रण उसे मिलना चाहिए।
Follow @JansamacharNews