पटना, 12 जुलाई (जनसमा)। बिहार की महागठबंधन सरकार का भविष्य भ्रष्टाचार से समझौता करने और सीबीआई द्वारा लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोपों के आरजेडी के स्पष्टिकरण के बीच झूल रहा है। अगर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अपने स्पष्टिकरण से नीतीश कुमार की पार्टी को संतुष्ट कर देती है तो लालू की राजनीतिक शहनाई बजती रहेगी।
अब यह तो वक्त ही बताएगा कि शहनाई बजती रहेगी या लालू का राजनीतिक बेण्ड बजेगा। लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि पार्टी उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ सीबीआई द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में बताने के लिए जनता के बीच जाएगी और वहां स्पष्टीकरण देगी।
( लालूजी को याद रखना चाहिए कि किसी भी लोकतांत्रिक देश में कानूनी मामलों के हल जनता के बीच जाने से नहीं निकलते हैं।)
यादव ने मंगलवार शाम पटना में उनके निवास पर वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। आरजेडी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वामी यादव के इस्तीफे की भाजपा की मांग को भी खारिज कर दिया।
बैठक के बाद पार्टी के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने दोहराया कि महागठबंधन सरकार बरकरार है। याद रखने की बात है कि जेडी (यू) की बैठक में उन्होंने आरजेडी को सीबीआई द्वारा लगाये गये आरोपों कोस्पष्ट करने के लिए कहा था।
Follow @JansamacharNews