G-20

जी-20 शिखर सम्मेलन : मोदी के ठीक सामने हैं राष्‍ट्रपति जिन पिंग

नई दिल्ली, 07 जुलाई (जनसमा)। जी-20 शिखर सम्मेलन के मौके पर जर्मनी के हैम्बर्ग में ब्रिक्स देशों के नेताओं की 7 जुलाई 2017 को एक अनौपचारिक मीटिंग हुई, जिसमें प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के ठीक सामने बैठे हैं चीन के राष्‍ट्रपति जिन पिंग।

इस सम्‍मेलन में दुनिया की 19 बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था वाले देशों के नेता और राज्‍य प्रमुख तथा यूरोपीय संघ भाग ले रहे हैं।

बंद कमरे में हुई इस मुलाकात में ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका के नेताओं ने हिस्‍सा लिया। बैठक में विभिन्‍न मुद्दों पर चर्चा की गई। 19 राष्‍ट्रों तथा यूरोपीय संघ का समूह जी-20 दुनिया की जीडीपी में अस्‍सी प्रतिशत हिस्‍सा है।

यूं तस्वीरें बहुत कुछ कह देती है। आप जो कहना चाहते हैं वह और जो नहीं कहना चाहते हैं वह भी। यह सच है कि भारत और चीन के बीच ऐसा मनमुटाव चल रहा है जो दो देशों के बीच ही नहीं दो ताकतवर इंसानों के बीच भी सामान्यतः देखा जासकता है। भारतीय और चीनी मीडिया में इसकी घनघोर चर्चा है।

यही बात आज की तस्वीर कह रही है। भले ही यह तस्वीर अपने नेचुरल वे में खींची गई हो, चाहे कूटनीतिक व्यवस्था का अंग हो।