सियोल, 13 सितंबर | सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन के दुनिया भर में चल रहे रिकॉल के मद्देनजर अपने उपभोक्ताओं को हुई ‘असुविधा और चिंता’ के लिए माफी का विज्ञापन जारी करने जा रही है। योनहाप न्यूज एजेंसी ने सैमसंग के हवाले से मंगलवार को यह जानकारी दी है।
दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन निर्माता ने कहा कि वह प्रमुख मीडिया आउटलेट में जल्दी ही एक विज्ञापन चलाएगी, जिसमें नोट 7 की खराब बैटरियों को कारण उपभोक्ताओं को हुई असुविधा और चिंता के लिए माफी मांगी जाएगी।
दक्षिण अफ्रीका की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी के दुनिया भर में रिकॉल की 2 सितंबर को अभूतपूर्व घोषणा की थी, जब चार्जिग के दौरान कई हैंडसेट में आग पकड़ने की घटना सामने आई थी।
सैमसंग ने यह भी कहा कि वह गैलेक्सी नोट 7 का अपडेट जारी कर बैटरियों को पूर्ण रूप से चार्ज होने से रोकेगी और यह अपनी क्षमता का केवल 60 फीसदी ही चार्ज होगा। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews