नई दिल्ली, 1 फरवरी | केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को वित्त वर्ष 2017-18 का आम बजट संसद में पेश किया। बजट कगे खास बिंदु इस प्रकार हैं : – पांच विशेष पर्यटन क्षेत्रों की स्थापना की जाएगी। दुनियाभर में अतुल्य भारत का दूसरा अभियान शुरू किया जाएगा।
– रेलवे की सुरक्षा में सुधार और रखरखाव के लिए विशेषज्ञ अंतर्राष्ट्रीय सहयोग का इस्तेमाल किया जाएगा।
– वित्त वर्ष 2017-18 में बुनियादी ढांचे के लिए 3,96,135 करोड़ रुपये आवंटित।
– उच्च शिक्षा के लिए सभी प्रवेश परीक्षाओं हेतु राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी स्थापित की जाएगी।
– माध्यमिक शिक्षा के लिए नवाचार कोष की स्थापना की जाएगी।
– देशभर के 600 से अधिक जिलों में प्रधानमंत्री कौशल केंद्रों की स्थापना की जाएगी।
– ग्रामीण स्तर पर महिला शक्ति केंद्र स्थापित होंगे। 500 करोड़ रुपये की लागत से 14 लाख आईसीडीएस केंद्र स्थापित होंगे।
– 2015-16 में कुल कर राजस्व 17 फीसदी बढ़ेगा।
– कर दरों को न्यायसंगत रखने के प्रति कटिबद्धता व्यक्त की और कहा कि हमारा कर प्रशासन बेहद निष्पक्ष है और देश में कर आधार बढ़ा रहा है।
– 2017-18 में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना कर्ज लक्ष्य दोगुना कर 2.44 लाख करोड़ रुपये रखने का लक्ष्य।
– वित्त वर्ष 2017-18 तक देश में रेल मार्गों की लंबाई बढ़ाकर 3,500 किलोमीटर की जाएगी, जो 2016-17 में 2,800 किलोमीटर है।
– रेलवे की 2017-18 में विस्तार योजना 1,31,000 करोड़ रुपये। इसमें सरकार 55,000 करोड़ रुपये मुहैया कराएगी।
– मनरेगा कार्यो की योजना के लिए अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का इस्ेतमाल।
– 2017-18 में सूखे से बचने के लिए पांच लाख तालाबों का निर्माण।
– डेबिट कार्ड, मोबाइल फोन रहित लोगों के लिए आधारपे प्रणाली शुरू की जाएगी।
– स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामीण भारत के 60 फीसदी हिस्से को कवर किया जाएगा।
– 2019 तक रेलवे के सभी यात्री डिब्बों में जैव-शौचालय लगाए जाएंगे।
– बेघरों और कच्चे मकानों में रहने वाले देशवासियों के लिए 2019 तक एक करोड़ घर बनाए जाएंगे।
– प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 19,000 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। राज्यों के सहयोग से इस योजना पर कुल 27,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
– ग्रामीण, कृषि और कृषि से संबद्ध सेक्टरों के लिए इस बार रिकॉर्ड 1,87,223 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है, जो पिछले वित्त वर्ष से 24 प्रतिशत ज्यादा है।
– फसल बीमा योजना का दायरा मौजूदा फसली क्षेत्र के 30 फीसदी से बढ़ाकर 2017-18 में 40 फीसदी और 2018-19 में 50 फीसदी किया जाएगा।
– कृषि विज्ञान केंद्रों में मृदा जांच के लिए छोटी-छोटी प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी, ताकि देश का संपूर्ण फसली क्षेत्र कवर किया जा सके।
– मनरेगा के लिए अब तक का सर्वाधिक 48,000 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।
– नोटबंदी का असर अगले वर्ष तक नहीं रहने की उम्मीद।
– वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी), नोटबंदी, जनधन-आधार-मोबाइल (जेएएम) का लोगों के जीवन पर प्रभावशाली असर होगा।
– नोटबंदी का उद्देश्य देश की जीडीपी को बढ़ाना है।
– महात्मा गांधी के वक्तव्य ‘सही दिशा में उठाया गया कदम कभी विफल नहीं होता’ को याद किया।
– मौजूदा वैश्विक परि²श्य में तीन प्रमुख चुनौतियां : अमेरिकी फेडरल रिजर्व का मौद्रिक रुख, कमोडिटीज विशेष रूप से कच्चे तेल की कीमत और वैश्वीकरण के खिलाफ दुनियाभर में उभरता जनमत।
– हम स्वविवेक से निर्देशित प्रशासन से नीति आधारित प्रशासन की ओर बढ़ चुके हैं।
– हमारी सरकार अपार जनआकांक्षाओं के बीच चुनी गई।
– जीएसटी सहित सभी मुद्दों का समाधान बातचीत के जरिए किए जाने की उम्मीद।
– हम अनौपचारिक से औपचारिक अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहे हैं और सरकार पर जनता के धन के संरक्षक के तौर पर भरोसा बढ़ा है।–आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews