चेन्नई, 12 फरवरी | तमिलनाडु के कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने रविवार को कहा कि पार्टी महासचिव के चुनाव का कार्यक्रम जल्द ही घोषित किया जाएगा।
एआईएडीएमके के पूर्व प्रेसीडियम चेयरमैन ई. मधुसूदनन ने कहा कि चुनाव की तिथि जल्द घोषित कर दी जाएगी।
पन्नीरसेल्वम ने यहां अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा कि पार्टी महासचिव के चुनाव की तिथि और कार्यक्रम जल्द ही घोषित किए जाएंगे।
AIADMK leader O Panneerselvam during a programme in Chennai on Feb 12, 2017. (Photo: IANS)
दोनों नेताओं ने कहा कि एआईएडीएमके की अंतरिम महासचिव वी.के. शशिकला के पास किसी को भी पार्टी से निकालने या पार्टी में लेने का अधिकार नहीं है।
शशिकला के खिलाफ बगावत करने के तत्काल बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री को पार्टी कोषाध्यक्ष पद से हटा दिया गया था, जबकि मधुसूदनन को एआईएडीएमके के प्रेसीडियम चेयरमैन पद से हटा दिया गया था और पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।
पन्नीरसेल्वम ने कहा कि जे. जयललिता के पांच दिसंबर को निधन के बाद जब वह मुख्यमंत्री बने थे तो शशिकला और अन्य ने उन्हें अपमानित किया था।–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews