नई दिल्ली, 22 जुलाई। घर-घर राशन (Ghar ghar ration) योजना के तहत दिल्ली सरकार गरीबों के घर पर ही पैकेट में साफ-सुथरा गेहूं की जगह आटा, चावल और चीनी पहुंचायेगी।
बीते मंगलवार को दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने घर-घर राशन (Ghar ghar ration) योजना की महत्वाकांक्षी योजना को मंजूरी दे दी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा ‘मुख्यमंत्री घर-घर राशन (Ghar ghar ration) योजना के तहत पात्र गरीब लाभार्थियों को राशन लेने के लिए दुकानदार के पास नहीं जाना होगा, बल्कि पैकेट में साफ-सुथरा गेहूं की जगह आटा, चावल और चीनी उनके घर पहुंचाया जाएगा। लोगों के पास डोर स्टेप डिलीवरी और दुकानदार से राशन लेने के दोनों विकल्प दिए जाएंगे। वह अपनी सुविधानुसार विकल्प चुन सकता है।
केजरीवाल ने कहा कि घर-घर राशन (Ghar ghar ration) योजना के साथ ही केंद्र सरकार की ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ योजना भी लागू की जाएगी। योजना को लागू होने में करीब 6 महीने का समय लग सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे खुशी है कि कभी हम गरीबों को राशन दिलाने के लिए लड़ाई लड़ते थे, आज जनता और उपर वाले ने हमें राशन की पूरी व्यवस्था ठीक करने का मौका दिया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उम्मीद है कि घर-घर राशन (Ghar ghar ration) योजना छह से सात महीने के अंदर शुरू हो जाएगी। क्योंकि अभी इसमें टैंडरिंग की जाएगी और कंसल्टेंट हायर किए जाएंगे। इसको लागू करने में छह से सात महीने लग सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी के साथ, जिस दिन से दिल्ली में ‘मुख्यमंत्री राशन घर-घर योजना’ शुरू होगी, उसी दिन से दिल्ली के अंदर केंद्र सरकार की योजना ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ योजना भी लागू कर दी जाएगी।
Follow @JansamacharNews