केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि वैश्विक मंदी (Global slowdown) एक अस्थायी चरण (temporary phase) है और भारत जल्द ही इससे बाहर आ जाएगा।
अमित शाह (Amit Shah) ने शिमला में (Shimla) हिमाचल प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट (Global Investors’ Meet) की पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में बोलते हुए आज 27 दिसंबर, 2019 को कहा कि उन्हें यह जानकर खुशी है कि हिमाचल सरकार इतने कम समय में 13 हजार करोड़ की योजनाओं को धरातल पर उतारने में सफल हुई।
अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि कार्पोरेट टैक्स में बदलाव किया गया और भारत विश्व में सबसे कम कॉरपोरेट टैक्स वाला देश बन गया है।
शाह ने केंद्र सरकार द्वारा पहाड़ी राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया और कहा कि राज्य की 69 सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highways) के रूप में वर्गीकृत किया गया है और केंद्र सरकार द्वारा विकसित किया जा रहा है।
उनका यह भी कहना था कि सरकार इस बात के लिए प्रयासरत है कि यहां के युवा को कहीं जाना न पड़े और हिमाचल उद्योग की दृष्टि से भी मॉडल स्टेट बने।
अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि लगभग तीन महीने पहले हुर्ए इन्वेस्टर्स समिट में 85 हजार के एमओयू हुए जिसमें से अल्प अवधि में ही 13 हजार करोड के इन्वेस्टमेंट को जमीन पर उतारने का काम किया गया है ।
अमित शाह (Amit Shah) ने मंडी में एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विकास और हिमाचल प्रदेश जैसे भौगोलिक रूप से चुनौतीपूर्ण क्षेत्र में तीन प्रमुख चार-लेन राजमार्गों के निर्माण की बात कही।
Follow @JansamacharNews