नई दिल्ली, 30 नवंबर| गूगल ने भारतीय वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बोस के विज्ञान जगत को दिए योगदान को याद करते हुए बुधवार को उनकी 158वीं जयंती के मौके पर एक खास डूडल बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पहले आधुनिक भारतीय वैज्ञानिक माने जाने वाले बोस ने विद्युत चुम्बकीय तरंगों की खोज और वायरलेस के प्रारंभिक संस्करण के अविष्कार समेत विज्ञान जगत में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
गूगल ने एक बयान में कहा, “श्री जगदीश चंद्र बोस ने विभिन्न क्षेत्रों में कई उपब्धियां हासिल कीं। उन्हें केवल बायोफिजिक्स में अपने काम के लिए ही नहीं जाना जाता, बल्कि रेडियो और माइक्रो तरंगों की दुनिया में उनके अविष्कार और आखिरकार वायरलेस टेलीकॉम्यूनिकेशन का एक शुरुआती संस्करण बनाने के लिए भी जाना जाता है।”
बोस ने क्रेस्कोग्राफ नामक एक उपकरण का भी अविष्कार किया था, जिसके जरिए पेड़-पौधों की गतिविधि और विकास को मापा जा सकता है। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews