न्यूयार्क, 30 जुलाई| प्रौद्योगिकी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार गूगल के नेविगेशन एप गूगल मैप्स एप्पल आईओएस के लिए एक नया फीचर लेकर आया है। इसमें इस्तेमाल करने वालों को एक ही दौरे के दौरान कई ठिकानों को जोड़ने की सुविधा मिलेगी। अमेरिकी मीडिया नेटवर्क कंपनी द वर्ज ने शुक्रवार को कहा है, “आम तौर पर नेविगेशन एप आपको सिर्फ एक जगह ए से बी तक जाने का निर्देश देते हैं। इस एप को इस्तेमाल करने वाले नए मैप्स किसी को बी से सी, डी, ई और इस तरह के और भी कई जगह को शामिल कर सकते हैं। इससे यदि यात्रा पर निकलने वाला व्यक्ति आसपास की सैर करना चाहता है और कहीं-कहीं थोड़ी देर के लिए रुकना चाहता है तो यह बहुत आसान हो गया है।”
एक माह पहले ही इस फीचर को एंड्रायड पर शुरू किया गया है। फिलहाल यह वेब पर उपलब्ध है।
गूगल ने इसी हफ्ते मैप्स की डिजाइन में भी सुधार किया है। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews