न्यूयार्क, 6 सितम्बर | गूगल अपने नेक्स्स रेंज की दो नई डिवाइस-पिक्सल और पिक्सल एक्सएल के साथ ड्रेडीम आभासी वास्तविकता (वीआर) और नया 4के अनुरूप क्रोमकॉस्ट मीडिया स्ट्रीमिंग डिवाइस 4 अक्टूबर को बाजार में उतारेगी। मीडिया रिपोर्टों से यह जानकारी मिली है। इससे पहले की रिपोर्टों में बताया गया था कि इस साल का नेक्सस डिवाइस एचटीसी बना रही है और उनके नाम पिक्सल और पिक्सल एक्सएल है, जिनके कोडनाम क्रमश: सेलफिश और मार्लिन है।
तकनीकी वेबसाइट एंड्रायडहेडलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट में मंगलवार को बताया गया, “गूगल का पिक्सल एक्सएल कथित रूप से हाल ही में गीकबेंच बेंचमार्क की सूची में नजर आया है। इसमें इसके बारे में कुछ जानाकारियों का भी खुलासा हुआ, जिसमें से एक यह है कि इसका कोडनेम मार्लिन है।”
पहले हुए खुलासों से पता चला है कि पिक्सल एक्सएल एलुमिनियम यूनीबॉडी डिजायन वाला होगा। इसमें आगे की तरफ फिंगर प्रिंटर स्कैनर तथा 5.5 इंच की स्क्रीन होगी।
अफवाह है कि पिक्सल एक्सएल क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसकी क्षमता 1.69 गीगाहर्ट्ज की होगी। साथ ही इसका रैम 4 जीबी होगा, जो एनएमआर1 पर आधारित होगा। यह गूगल के नवीनतम एंड्रायड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews