सरकार ने छोटे और मझौले उद्योगों के लिए बिना गारंटी के 3 लाख करोड़ रुपये के लोन (Loan) देने की घोषणा की है।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन आज 13 मई, 2020 को नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि लोन लेने वालों को पहले साल मूल और ब्याज नहीं चुकाना होगा। यह लोन 4 साल के लिए होगा। इससे 45 लाख उद्योगों को लाभ होगा।
आर्थिक पैकेज Economic Package के तहत उपायों की घोषणा करते हुए कहा कि लोन 30 अक्टूबर तक उठा सकते हैं ।
वित्तमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार 12 मई, 2020 को घोषित 20 लाख करोड़ रूपये के राहत पैकेज से कुटीर उद्योग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम, मध्य वर्ग तथा उद्य़ोग जगत सहित विभिन्न वर्गों को लाभ मिलने की उम्मीद है।
आर्थिक पैकेज Economic Package के तहत उपायों की घोषणा करते हुए कहा कि यह उपाय 45 लाख सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम,इकाइयों को व्यावसायिक गतिविधि फिर से शुरू करने और नौकरियों की सुरक्षा करने में सक्षम बनाएगा।
निर्मला सीतारामन आर्थिक पैकेज Economic Package के तहत उपायों की घोषणा करते हुए कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम की परिभाषा में बदलाव किया गया है।
वित्तमंत्री ने कहा कि आर्थिक राहत पैकेज #EconomicPackage में 16 अलग-अलग उपायों की जानकारी दी जारही है, वे हैं :
- 6 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम
- 2 ईपीएफ
- 2 एनबीएफसी, हाउसिंग फाइनेंस कॉर्पोरेशन और एमएफआई(NBFCs, housing finance corporations and MFIs)
- एक ठेकेदारों (contractors)
- एक डिस्काम (discoms)
- एक रियल इस्टेट ( real estate) तथा
- 3 कर उपायों से संबंधित हैं।
निर्मला सीतारामन आर्थिक पैकेज Economic Package के तहत उपायों की घोषणा करते हुए कहा कि उत्पादन, श्रम, भूमि, तरलता और कानून के कारकों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इससे कारोबार करने में आसानी होगी।
सीतारमण ने कहा, स्थानीय ब्रांडों को वैश्विक स्तर पर बनाने और लेने का इरादा है। आत्मनिर्भर भारत का मतलब दुनिया के बाकी हिस्सों से कटना नहीं है।
Follow @JansamacharNews