नई दिल्ली,23 जून।बाबा रामदेव (Baba Ramdev) द्वारा जारी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड (Patanjali Ayurved Ltd) द्वारा निर्मित कोविड-19 (COVID-19) के उपचार के लिए बनााई गई दवा (Drug for COVID-19 treatment) के बारे में सरकार ने स्पष्टीकरण माँगा है।
आयुष मंत्रालय ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड को निर्देश दिया है कि कोविड-19 के उपचार के लिए विकसित आयुर्वेदिक दवाइयों के बारे में विधिवत जांच हो जाने तक वह दवा (Drug) के बारे में कोई भी दावा और प्रचार न करे।
योग गुरू रामदेव (Yoga Guru Baba Ramdev) के पतंजलि आयुर्वेद ने आज उत्तराखंड में हरिद्वार में कोविड-19 के लिए कोरोनिल (CORINIL) नाम की एक नई दवा (new drug) जारी की थी ।
दवा (drug) जारी करते हुए रामदेव (Ramdev) ने कहा कि पतंजलि आयुर्वेद ने कोविड-19 की यह दवा चिकित्सा विज्ञान की दृष्टि से विनियमित तरीके से अनुसंधान, प्रमाण और परीक्षण के बाद जारी की है।
आयुष मंत्रालय ने पतंजलि द्वारा कोविड-19 के उपचार से संबंधित दावों पर जारी किया बयान में कहा कि पतंजलि के उल्लिखित वैज्ञानिक अध्ययन के दावे के तथ्यों और विवरण के बारे में मंत्रालय को कोई जानकारी नहीं है।
आयुष मंत्रालय ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड से उन दवाओं के नाम और संयोजन; स्थानों/ अस्पताल जहां कोविड-19 के लिए शोध कराया गया; प्रोटोकॉल, नमूना आकार, संस्थागत आचार समिति की मंजूरी, सीटीआरआई पंजीकरण और शोध के नतीजे के विवरण उपलब्ध कराने तथा इस मसले की विधिवत जांच पूरी होने तक ऐसे दावों के विज्ञापन/प्रचार को बंद करने के लिए कहा गया है।
मंत्रालय ने उत्तराखंड सरकार के संबंधित राज्य लाइसेंसिंग प्राधिकरण से भी लाइसेंस की प्रतियां और आयुर्वेदिक दवाओं की उत्पाद स्वीकृति का विवरण उपलब्ध कराने के लिए कहा है, जिसके कोविड-19 के उपचार में कारगर होने का दावा किया जा रहा है।
आयुष मंत्रालय ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड द्वारा कोविड-19 महामारी के उपचार के लिए उपयोगी बताई जा रही नई दवा का नाम और उसे बनाने में इस्तेमाल किए गए पदार्थों आदि से संबंधित विवरण जल्द से जल्द उपलब्ध कराने को कहा है।
Follow @JansamacharNews