नई दिल्ली, 15 नवंबर | केंद्र सरकार ने विवादास्पद इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाईक की संस्था, इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) पर मंगलवार को तत्काल प्रभाव से पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया। आईआरएफ पर यह प्रतिबंध अनधिकृत गतिविधि (निवारक) अधिनियम (यूएपीए) के तहत लगाया गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इसे मंजूरी दी गई।
इसके पहले चार नवंबर को सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर आईआरएफ को पूर्व अनुमति श्रेणी में डाल दिया था।
Follow @JansamacharNews