लोकसभा में बुद्धवार, 1 अगस्त को झुंझुनू से सांसद श्रीमती संतोष अहलावत ने खेतड़ी कॉपर काम्प्लेक्स के कोलिहान माइन्स तथा बनवास माइन्स में चल रही मजदूरों की हड़ताल खत्म करने के लिए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की।
अहलावत ने सदन को बताया कि खेतड़ी कॉपर काम्प्लेक्स के मजदूर पिछले 16 दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे है ।
उन्होने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा खेतड़ी कॉपर काम्प्लेक्स को निजी हाथों में देकर देश का नुकसान तो किया ही है, साथ ही क्षेत्र के लोगो के साथ अन्याय भी किया है। इससे शेखावाटी के लोगों का रोजगार छिन गया है।
अहलावत ने सदन में कहा किि हिंदुस्तान कॉपर काम्प्लेक्स के अधिनस्थ खेतड़ी कॉपर काम्प्लेक्स से विश्व का सर्वोत्तम गुणवत्ता का ताम्बा प्राप्त होता है तथा वर्तमान में भी सबसे अधिक ताम्बे का भंडार अगर कहीं है तो वो खेतड़ी कॉपर काम्प्लेक्स में ही है ।
अहलावत ने मांग की कि हड़ताल कर रहे मजदूरों के साथ बातचीत कर उनकी उचित माँगों को माना जायें। साथ ही क्षेत्र के लोगो को रोजगार में प्राथमिकता दी जाये।
सांसद अहलावत ने बताया कि वे प्रधानमंत्री व केन्द्रीय खान मंत्री से मिलकर इस प्रकरण का ब्यौरा देंगी तथा कंपनी के लोगों के साथ भी बातचीत करने का प्रयास करेंगी।
Follow @JansamacharNews