सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि सरकार के पास देश में टोल प्लाजा को खत्म करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।
राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान अनुपूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए गडकरी ने कहा कि टोल संग्रह से एकत्रित राशि सड़कों और राजमार्गों के निर्माण में मदद करती हैं।
गडकरी ने आज यहां प्रवासी भारतीय केन्द्र में ‘वस्तुओं की रीसाइक्लिंग के माध्यम से सतत विकास — नीतिगत व्यवस्था’’ विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि रीसाइक्लिंग अभियान की सफलता के लिए जनता की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है।
इस सम्मेलन का आयोजन नीति आयोग द्वारा किया गया था।
सम्मेलन में आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत और दुनियाभर के वस्तुओं की रीसाइक्लिंग के जानकार विशेषज्ञों ने भाग लिया।
गडकरी ने कहा कि रीसाइक्लिंग से विकास, धनोपार्जन और रोजगार के अवसर बढ़ाने में मदद मिलेगी।
आशा की जाती है कि सम्मेलन में होने वाली इन चर्चाओं से वस्तुओं की रीसाइक्लिंग से जुड़े विभिन्न पहलुओं के लिए नीतियां बनाने में काफी मदद मिलेगी।
Follow @JansamacharNews