चेन्नई, 30 मार्च | पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के संस्थापक एस.रामदॉस ने मंगलवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह राष्ट्रीय राजमार्गो के किनारे लगे मील के पत्थरों पर शहरों के अंग्रेजी में लिखे गए नाम को मिटाकर उसे हिंदी में लिखकर हिंदी को थोपने का काम बंद करे। एक बयान में रामदॉस ने कहा कि दिनदिवानम तथा कृषनगरी से गुजरने वाले राजमार्ग के किनारे लगे मील के पत्थरों पर कस्बों के अंग्रेजी में लिखे गए नाम को मिटाकर हिंदी में किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कस्बों के नाम केवल हिंदी और तमिल में हैं।
रामदॉस ने कहा, “इन राजमार्गो से गुजरने वाले विदेशी कारोबारियों तथा पर्यटकों में यह उलझन पैदा कर रहा है।”
पीएमके नेता के मुताबिक, ऐसा लगता है कि यह केंद्र सरकार के नीतिगत फैसले का परिणाम है, जिसे स्थानीय स्तर पर नहीं लिया गया। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews