सतना जिले के चित्रकूट में रामदर्शन प्रदर्शनी । इस प्रदर्शनी में रामायण के विविध प्रसंगों पर आधारित भित्ती चित्रों और चित्रमय झांकियों को दर्शाया गया है।
इस भित्ती चित्र में भगवान श्री राम बलात्कार से पीड़ित बालाओं को सांत्वना देते हुए कह रहे हैं कि अब राक्षस मुझसे बच नहीं पाएंगे। राम ने अपने प्रभाव से पीड़ित युवतियों को समाज में उचित स्थान दिलाया।
इस प्रदर्शनी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी 8 जनवरी, 2018 को अपने संक्षिप्त प्रवास के दौरान देखा और काफी टेबल बुक ‘रामदर्शन’ का लोकार्पण भी किया।
इस अवसर पर राज्यपाल ओ.पी. कोहली, उत्तरपदेश के राज्यपाल राम नाईक, केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे, दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन उपस्थित थे।
Follow @JansamacharNews