प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि विपक्ष भारतीय जनता पार्टी को 2019 के लोकसभा चुनावों में चुनौती देने में असमर्थ है क्योंकि महागठबंधन में नेतृत्व का पता नहीं, नीति अस्पष्ट है और नीयत भ्रष्ट है।
भाजपा की एक्जीक्युटिव कमेटी के समापन सत्र में क्लोज डोर बैठक में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिये गये उद्बोधन की जानकारी मीडिया को देते हुए केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि हम सत्ता को कुर्सी के रूप में नहीं देखते बल्कि सत्ता को जनता के बीच में काम करने का उपकरण समझते है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण में ‘अजेय भारत – अटल भाजपा’ का नारा दिया ।
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अटल जी ने भाजपा के विचार, संस्कार और भाजपा के नेतृत्व को एक नई ऊंचाई दी, उन्होंने कहा कि आज हमारा सूरज तो चला गया लेकिन हम जो सितारें है वो इतना चमके की विचारधारा के प्रकाश को आगे बढ़ाएं ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए अपने भाषण में अटल जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि हम विकास मानवीयता के साथ चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि हम देश का वैभव चाहते हैं लेकिन सादगी के धरातल पर।
मोदी ने विपक्षी दल पर आरोप लगाया है कि जब वह सरकार में थे तब भर विफल रहे और अब विपक्ष में हैं तब भी विफल है।
Follow @JansamacharNews