Chicago

शिकागो संगीत समारोह में शास्त्रीय संगीत के कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियां

L.Subramaniam

CHICAGO, Sept. 10, 2017 (Xinhua) — Indian violinist Lakshminarayana Subramaniam performs during the annual World Music Festival in Chicago, the United States, on Sept. 9, 2017. (Xinhua/Wang Ping/IANS)

शिकागो,11 सितम्बर (जनसमा)। बीते शुक्रवार से चल रहे शिकागो विश्व संगीत समारोह में भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य के कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियाें ने दर्शकों  को झूमने पर मजबूर कर दिया।  संयुक्त राज्य अमरीका के इलिनोइस राज्य के शिकागो शहर में विश्व संगीत समारोह 8 सितंबर से 24 सितंबर के बीच चल रहा है।

यह समारोह हर साल एक संगीत त्योहार के रूप में आयोजित किया जाता है। आठ दिन तक चलने वाले इस संगीत समारोह में 75 से अधिक देशों के कलाकार भाग लेते हैं और अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं।

इस साल 2017 के संगीत समारोह में अनेक भरतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य के कलाकार भाग ले रहे हैं। इसके अलावा ‘रागमाला’ पर आधारित कार्यक्रम भी पेश किये जारहे हैं।

जो कलाकार इस उत्सव में भाग लेरहे हैं उनमें से कुछ हैं : अंजली रे, ऋषि ठक्कर, अनीस चंदन्नी,प्रिया वेंकटरामन, शिव सुब्रमण्यम, श्रुति स्वार्थ,रवि सुब्रमण्यम,सौम्या कुमाररान, अनन्तो चटर्जी, अनुभूति चटर्जी, अनंदो चटर्जी, अनब्रता चटर्जी, रोहन मिश्रा,मिथिली प्रकाश, आदित्य प्रकाश, राजन स्वामीनाथन,सलार नाडर, महेश कृष्णमूर्ति, सतीश व्यास,नितिन मित्ता आदि।

Indian artists perform during the annual World Music Festival in Chicago, the United States, on Sept. 9, 2017. (Xinhua/Wang Ping/IANS)