लीमा, 21 नवंबर| अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप जब जमीनी हकीकत से रूबरू होंगे, तो कई ऐसे मुद्दों पर वह खुद अपना दृष्टिकोण बदलने को मजबूर हो जाएंगे, जिसका उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान बचाव किया था। समाचार एजेंसी एफे न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लीमा में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) शिखर सम्मेलन के अंत में संवाददाता सम्मेलन के दौरान ओबामा ने सलाह देते हुए कहा कि दुनिया इंतजार करे और ट्रंप के प्रस्तावों पर ध्यान दे।
ओबामा ने कहा कि आठ नवंबर को जब से ट्रंप चुनाव जीतकर आए हैं, उनका रवैया ट्रंप के लिए आदरपूर्ण रहा है और उन्होंने ट्रंप को अपने मंत्रिमंडल का गठन करने तथा उनकी नीतियों को आगे बढ़ाने का मौका दिया है।
ओबामा ने हालांकि कहा कि अगर ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से अमेरिका के ‘मूल्य व आदर्श’ खतरे में पड़ते हैं, तो वह जरूर आवाज उठाएंगे।
ग्रीस, जर्मनी तथा पेरू की यात्रा के दौरान, ओबामा अन्य देशों को ट्रंप द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान अनिश्चितता तथा भय के प्रस्तावों से पैदा हुई चिंता से समझाते नजर आए। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews