cigarette

जीएसटी काउंसिल ने सिगरेट पर उपकर बढ़ाया

नई दिल्ली, 17 जुलाई (जनसमा)।  सरकार ने सोमवार रात से उस पर टेक्स बढ़ दिया है। जीएसटी काउंसिल ने सोमवार शाम अपनी बैठक में सिगरेट पर उपकर को बढ़ाने का निर्णय लिया । नई दर मध्यरात  से लागू होगी।

बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि प्रति हजार 65  मिलीमीटर की सिगरेट पर सैस 485 रुपए प्रति हजार तथा 65 मिलीमीटर से  अधिक लंबी सिगरेट पर 792 रुपए प्रति हज़ार स्टिक्स पर सैस बढा दिया गया है।

अब सिगरेट पर कर की दर 28 प्रतिशत रखी गई है। इसके साथ पांच फीसदी विज्ञापन मूल्य के साथ प्रत्येक श्रेणी के फिल्टर युक्त और फिल्टर मुक्त सिगरेट पर प्रति 1,000 इकाइयों पर बढ़ाकर 2,076 रुपये तथा सिरगेट की विभिन्न श्रेणियों पर प्रति 1000 इकाइयों पर बढ़ाकर 3,668 रुपये किया जाता है।

अन्य सिगरेट के लिए विज्ञापन मूल्य को बढ़ाकर 36 प्रतिशत और 1,000 इकाइयों के लिए 4,170 रुपये कर दिया गया है।