जीएसटी परिषद की 31वीं बैठक में शनिवार को अनेक वस्तुओं की दरों में कमी की गई है। इस संबंध में वित्त मंत्री ने कोई अधिकृत घोषणा 4 बजे शाम तक नहीं की है।
विभिन्न समाचार सूत्रों के अनुसार ये दरें 28% से कम करके 18% और 12 प्रतिशत के स्लैब में लाई गई हैं।
जानकारी के अनुसार 33 वस्तुओं की जीएसटी दरें घटाने का फैसला किया गया है।
इस संबंध में कांग्रेस नेता और पुदुचेरी के मुख्य मंत्री नारायण सामी ने बताया कि 33 वस्तुओं पर जीएसटी दर घटा दी गई है। इनमें टायर, लिथियम बैटरी आदि हैं।
कैमरा, डिशवॉशर और सीमेंट के भी सस्ते होने की संभावना है।
उत्तराखंड के वित्त मंत्री ने बताया कि टीवी, कंप्यूटर 28 प्रतिशत जीएसटी स्लैब से 18 प्रतिशत के स्लैब में लाये गए हैं।
वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद की बैठक में सात आइटमों को 28% के स्लैब से 18% और 28 आइटमों को अट्ठारह परसेंट से 12 परसेंट पर लाया गया है।
याद रखने की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले हफ्ते मुंबई में कहा था कि जीएसटी की दरों में कमी की जा रही है।
Follow @JansamacharNews