जीएसटी परिषद् ने 50 से अधिक वस्तुओं पर कर की दरें घटा दी है जो 27 जुलाई से लागू हो जाएंगी। शनिवार के फैसले से 100 आइटम प्रभावित होंगे।
नई दिल्ली में शनिवार को 28वीं जीएसटी परिषद की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि एक हजार रूपये से कम मूल्य के फुटवियर पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगेगा।
आयातित यूरिया और तेल कंपनियों को बेचे जाने वाले ऐथेनॉल पर जीएसटी घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया गया है।
जिन वस्तुओं पर जीएसटी छूट दी गई है, वे हैं :
- सैनिटरी नैपकिन
- राखी
- पत्थर
- संगमरमर
- लकड़ी से निर्मित देवताओं की मूर्तियां
- साल पत्तियां
जिन वस्तुओं पर जीएसटी घटाया गया है वे हैं :
(28 प्रतिशत स्लैब से 18 प्रतिशत)
- लिथियम-आयन बैटरी,
- वैक्यूम क्लीनर,
- फूड ग्रिंडर्स मिक्सर,
- स्टोरेज वॉटर हीटर,
- हेयर ड्रायर,
- हेण्ड ड्रायर,
- पेंट,
- वार्निश,
- वॉटर कूलर,
- दूध कूलर,
- आइसक्रीम कूलर,
- इत्र,
- शौचालय स्प्रे और
- टाॅयलेट का सामान
(जीएसटी दर घटाकर 12 प्रतिशत गई )
- हैंडबैग
- आभूषण बॉक्स
- पेंटिंग के लिए लकड़ी के बक्से
- कांच के बने पदार्थ
- सजावटी फ्रेम के तैयार दर्पण और
- हस्तनिर्मित लैंप