नई दिल्ली, 13 जून (जनसमा)| सरकार ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि जीएसटी को 1 जुलाई, 2017 से सुगमतापूर्वक अमल में लाने की तैयारी पूरे जोर-शोर से की जा रही है।अंतिम कारोबारी तक पहुंचने के लिए सीबीईसी ने राज्य सरकारों के साथ मिलकर अपने संपर्क कार्यक्रम का दायरा बढ़ा दिया है|
भारत सरकार ने विशेष जोर देते हुए कहा है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को 1 जुलाई, 2017 से ही लागू करने की तैयारी की जा रही है।
जीएसटी की संरचनाओं को जल्द ही अधिसूचित किया जाएगा।
जीएसटीएन को अपनाने वाली सहायक व्यवस्था अर्थात विंडो को फिर से खोल दिया गया है, ताकि शेष बचे करदाताओं की सहायता की जा सके।
Follow @JansamacharNews