गांधीनगर, 7 अगस्त | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विजय रूपाणी ने रविवार को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वह शपथ के साथ ही गुजरात के 16वें मुख्यमंत्री बन गए हैं।
राज्यपाल ओ.पी.कोहली ने उन्हें महात्मा मंदिर में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नितिन पटेल ने राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
इस शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, पार्टी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गुजरात की निवर्तमान मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहे।
आनंदीबेन पटेल ने बढ़ती उम्र का हवाला देकर राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews