अनुसूचित जाति/जनजाति के युवाओं को रोजगार प्रदान करने में गुजरात अव्वल

अहमदाबाद 18 अगस्त (जस)।  भारत सरकार के श्रम रोजगार मंत्रालय और रोजगार प्रशिक्षण महानिदेशालय द्वारा जारी आंकडों के अनुसार गुजरात अनुसूचित जाति के युवाओं को रोजगार प्रदान करने में वर्ष 2014 में 59 प्रतिशत के साथ प्रथम रहा। गुजरात के रोजगार तालीम विभाग के रोजगार विनिमय कार्यालय द्वारा 18 लाख 85 हजार अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं को 2014 में रोजगार के अवसर प्रदान किए गए। इस वर्ष भारत में रोजगार अवसर का प्रमाण 31 लाख 77 हजार रहा है।

वर्ष 2007 से 2014 के बीच देश में 90 लाख 85 हजार अनुसूचित जाति के युवाओं को रोजगार विभाग के माध्यम से रोजगार प्राप्त हुआ है। गुजरात में इसी समयकाल में 17 लाख 73 हजार युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त हुआ है। यह प्रमाण भारत में अनुसूचित जाति को उपलब्ध करवाए गए रोजगार का 56 फीसदी जितना है।

गुजरात सरकार ने कौशल्यवर्धन केन्द्रों, आईटीआई के अभ्यासक्रमों में समयानुकूल बदलाव और उद्योगों के अनुरूप मानवबल तैयार करने में पीपीपी मॉडल की नवीनतम श्रृंखला अपनायी है इसके परिणाम स्वरूप रोजगार देने में उत्तरोत्तर वृद्धि हुई है।

गुजरात अनुसूचित जनजातियों को रोजगार उपलब्ध करवाने में भी अग्रसर रहा है। वर्ष 2014 में गुजरात ने 18 लाख 84 हजार अनुसूचित जनजाति के युवाओं को रोजगार प्रदान किया है। भारत के इस क्षेत्र के कुल रोजगार के 89.5 प्रतिशत युवाओं को रोजगार प्रदान किया है। समग्र भारत में वर्ष 2014 में 21 लाख 6 हजार अनुसूचित जनजाति युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ है।

राज्य सरकार ने महिलाशक्ति को रोजगार के क्षेत्र में प्रेरित करने के लिए महिलाओं के लिए विशेष आईटीआई कौशल्यवर्धन कार्यक्रमों को प्रोत्साहन दिया है। इसके चलते वर्ष 2014 में 80 फीसदी रोजगार देश के औसत में प्रदान किए गए हैं। भारत में महिलाशक्ति को 2014 में रोजगार प्रदान करने का प्रमाण 6 लाख 10 हजार है जिसकी तुलना में गुजरात ने 4 लाख 84 हजार महिलाओं को रोजगार प्रदान किया है।

भारत सरकार की रिपोर्ट से पता चलता है कि गुजरात ने 2007 से 2014 के सात वर्षों में 28 लाख 97 हजार महिलाओं को रोजगार दिया है। यह समग्र भारत के अन्य राज्यों में प्रदान किए गए कुल रोजगार का 54.6 फीसदी है और 5 लाख 31 हजार है।

भारत सरकार द्वारा जारी आंकडों के मुताबिक गुजरात में अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्गों, अनुसूचित जनजातियों और महिलाओं को रोजगार प्रदान करने में गुजरात सरकार अव्वल रही है।

फोटो साभार: एम्प्लॉयमेंट डॉट गुजरात डॉट जीओवी डॉट आईएन