नई दिल्ली, 28 अगस्त (जनसमा)| गुजरात से 50 महिला मोटरबाइक सवारों के एक समूह ‘बाइकींग क्वींस’ ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
समूह का कहना है कि उन्होंने 13 राज्यों , संघ शासित प्रदेशों को कवर करने वाले 10,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की है और सामाजिक विषयों पर लोगों से बातचीत की है, जैसे कि बेटी बचाओ, बेटी पढाओ और स्वच्छ भारत अभिसयान।
बाइकींग क्वींस ने 15 अगस्त, 2017 को लद्दाख के दुर्गम इलाके खर्दुनगला में तिरंगा फहराया था। यह महिला बाइकर्स का ही नहीं नई पीढी के युवा महिलाओं के हौंसले और हिम्मत का प्रतीक था।
प्रधान मंत्री ने उनके प्रयासों की सराहना की और भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
Follow @JansamacharNews