राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने सोमवार को जयपुर में राजभवन में गुलाब चन्द कटारिया को विधानसभा के सदस्य पद की शपथ दिलाई।
भारतीय जनता पार्टी के कटारिया पन्द्रहवीं राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष का निर्वाचन किये जाने तक सामयिक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) Pro-tem Speaker.के रूप में कार्य करेंगे।
प्रोटेम Pro-tem एक लैटिन शब्द है जिसका अर्थ ‘कुछ समय के लिए’।
प्रो टेम स्पीकर वह सदन का चुना हुआ सदस्य होता है जो स्पीकर के कर्तव्यों का पालन करता है जब तक कि नए अध्यक्ष का चयन नहीं हो जाता।
(आमतौर पर यह विधान सभा के सबसे वरिष्ठ सदस्यों में से एक हो सकता है। प्रो टेम स्पीकर की शक्तियां परिभाषित नहीं हैं लेकिन वे नियमित स्पीकर की तरह अधिकार सम्पन्न नहीं होते हैं।)
राज्यपाल सिंह ने शपथ दिलाने के बाद कटारिया को बधाई दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल सहित मंत्रिमण्डल के सदस्यगण, वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारीगण और कटारिया के परिवारजन मौजूद थे।
Follow @JansamacharNews