नई दिल्ली, 26 अक्टूबर। प्रख्यात लोक नर्तक और सांस्कृतिक प्रतीक कनक राजू (84 वर्षीय) का आज तेलंगाना में उनके पैतृक गांव कुमारम भीम आसिफाबाद जिले के जैनूर मंडल के मरलावई में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
श्री कनक राजू का 25 अक्टूबर शुक्रवार को निधन होगया था । गुसाडी नृत्य को संरक्षित करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान था। 2021 में राजू को पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा : “प्रख्यात नर्तक और सांस्कृतिक प्रतीक श्री कनक राजू जी के निधन से दुखी हूं। गुसाडी नृत्य को संरक्षित करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान हमेशा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा। उनके समर्पण और जुनून ने सुनिश्चित किया कि सांस्कृतिक विरासत के महत्वपूर्ण पहलू अपने प्रामाणिक रूप में विकसित हो सकें। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।”
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने प्रसिद्ध गुसाडी लोक नृत्यकार गुरु कनक राजू के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
Follow @JansamacharNews