नई दिल्ली, 30 मार्च। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की आठवीं सूची जारी कर दी है। इस सूची की खास बात यह है कि इस बार बीजेपी ने हंसराज हंस को दिल्ली की बजाय पंजाब के फरीदकोट से मैदान में उतारा है।
पार्टी ने कुल 11 उम्मीदवारों की घोषणा की है। सनी देओल ने कुछ दिन पहले इस बार चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई थी, इसलिए पार्टी ने गुरुदासपुर से उनको टिकट नहीं दिया है।
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली
बीजेपी ने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से योगेन्द्र चंदौलिया को टिकट दिया है।
पंजाब
पंजाब में पार्टी ने जालंधर से सुशील कुमार रिंकू, लुधियाना से रवनीत सिंह बिट्टू, गुरदासपुर से दिनेश सिंह ‘बब्बू’ और पटियाला से पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर को मैदान में उतारा है।
ओडिशा
भर्तृहरि महताब पार्टी की ओर से ओडिशा के कटक से चुनाव लड़ेंगे। वह दो दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे। राज्य की जाजपुर लोकसभा सीट से रबींद्र नारायण बेहरा और कंधमाल से सुकंठ कुमार पाणिग्रही को टिकट दिया गया है।
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल की बीरभूम लोकसभा सीट से देबाशीष धर और झाड़ग्राम सीट से प्रणथ टुडू को उम्मीदवार बनाया गया है।
Follow @JansamacharNews