गुजरात के पाटीदार अनामत आन्दोलन समिति के युवा नेता हार्दिक पटेल कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं।
संभवतः वह जामनगर से लोक सभा का चुनाव लड़ेंगे।
पटेल ने पिछले दो दिनों में अपने ट्वीट करके और मीडिया को बताया कि वे मंगलवार 12 मार्च,2019 केा सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मनमोहन सिंह की उपस्थिति में अहमदाबाद में आयोजित एक रैली में कांग्रेस में शामिल होंगे।
कांग्रेस का दावा है कि अहमदाबाद में हो रही इस रैली में बड़ी संख्या जनता इकट्ठी होगी।
हार्दिक पटेल का कहना है कि वह उस पार्टी में शामिल हो रहे हैं जिस पार्टी के महान् नेताओं में लाला लाजपत राय, सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल जैसे राष्ट्रीय नेता थे।
उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य है कि देश में युवाओं की बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं के समाधान खेजना है। इसके लिए वह काम करेंगे, किसानों के हित की आवाज उठाएंगे और समस्या का समाधान करने की प्रयास करेंगे।
हार्दिक पटेल से जब यह पूछा गया कि गुजरात कांग्रेस कई सालों से आपसी कलह का शिकार है तो आप काम कैसे करेंगे। उनका यह कहना है कि संघर्ष हर पार्टी में है। कहां नहीं है।
Follow @JansamacharNews