उत्तराखण्ड (Uttarakhand) सरकार देहरादून (Dehradun) और हरिद्वार (Haridwar) जैसे शहरों में यातायात के बढ़ते दबाव को कम करने के लिये मेट्रो (Metro) , रोपवे (Ropeway) एवं पर्सनल रेपिड ट्रांसपोर्ट (Personal rapid transit) (PRT) या पोडकार (podcars) जैसी यातायात की आधुनिक व्यवस्था लागू करने पर विचार कर रही है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास (Chief Minister House) कार्यालय स्थित सभागार में उत्तराखण्ड मेट्रो रेल परियोजना (Metro Rail Project) के सम्बन्ध में मेसर्स डोपलमेयर लि. तथा अल्ट्रा पी.आर.टी लि. द्वारा एम.आर.टी.एस की रोपवे (Ropeway) एवं पर्सनल रेपिड ट्रांसपोर्ट (पी.आर.टी) प्रणालियों से सम्बन्धित प्रस्तुतिकरण का अवलोकन करते हुए यह निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड के देहरादून और हरिद्वार जैसे शहरों में यातायात के बढ़ते दबाव को कम करने के लिये यातायात के सुविधायुक्त वैकल्पिक साधनों पर ध्यान दिया जाना चाहिए।
नगर विकास मंत्री मदन कौशिक एवं मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह भी प्रस्तुतिकरण के दौरान मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रदेश के बड़े शहरों की जनसंख्या में निरन्तर वृद्धि हो रही है। इससे शहरों में आबादी का दवाब बढ़ रहा है तथा यातायात की समस्या पैदा हो रही है।
उन्होंने कहा कि इसके समाधान के लिये रोपवे (Ropeway) , पी.आर.टी व मैट्रो जैसी योजनाओं पर ध्यान देने की जरूरत है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरों के मध्य घनी आबादी वाले क्षेत्रों में स्थान की कमी के कारण अवागमन के ये साधन उपयुक्त हो सकते हैं।
उन्होंने इसके लिये शहरों की ढांचागत स्थिति के अनुकूल व्यावहारिक योजना तैयार करने के भी निर्देश दिये।
डोपलमेयर लि. के प्रबन्ध निदेशक विक्रम सिंघल ने अपने प्रस्तुतिकरण में बताया कि उनके द्वारा अमेरिका, जापान सहित 95 देशों में रोपवे व पी.आर.टी योजनाएं संचालित की जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि शहरों में आवागमन के लिये रोपवे(Ropeway) ,पी.आर.टी व मेट्रो जैसी परियोजनाएं बेहतर साधन साबित हो रहे हैं। जबकि अल्ट्रा पी.आर.टी लि0 यू.के. के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी नितिन कुमार ने अपने प्रस्तुतिकरण में इससे सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर सचिव आवास नितेश कुमार झा, उपाध्यक्ष एम.डी.डी.ए डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव,प्रबन्ध निदेशक उत्तराखण्ड मेट्रो रेल परियोजना जितेन्द्र त्यागी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Follow @JansamacharNews