देहरादून, 8 दिसंबर (जस)। गुरूवार को प्रेसक्लब में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ’’टिहरी कटोरा भर याद और उदय’’ पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने इस अवसर पर टिहरी क्षेत्र की विशिष्ट विभूतियों को सम्मानित भी किया। टिहरी के आठ नायकों शूरवीर सिंह पंवार, त्रेपन सिंह नेगी, पूर्व सांसद व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, गोविन्द सिंह नेगी, लालघाटी के नायक व पूर्व विधायक, खुशहाल सिंह रागड़, टिहरी प्रजामंडल गवर्मेंन्ट में लोक निर्माण मंत्री, आचार्य गोपेश्वर प्रसाद कोठियाल संस्थापक/संपादक को मरणोपरान्त मुख्यमंत्री रावत ने सम्मानित किया। इनका सम्मान इनके परिजनो को भेंट किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे परिपूर्णानंद पैन्यूली, सुन्दर लाल बहुगुणा, राधा रतूड़ी को भी सम्मानित किया। रावत ने कार्यक्रम के आयोजक व पुस्तक के लेखक शीशपाल गुसाईं को बधाई देते हुए कहा कि टिहरी के इतिहास का विश्लेषण कठिन कार्य है। एक तरफ राजशाही का इतिहास है तो दूसरी तरफ टिहरी को देश के स्वतंत्रता आंदोलन के साथ जोड़ने का इतिहास है। प्रजामंडल का इतिहास केवल आजादी के संघर्ष तक ही सीमित नही था बल्कि यह जनसमस्याओं से भी जुड़ा था। अमर शहीद श्रीदेव सुमन का बलिदान दुर्लभ उदाहरण है। टिहरी के महान व्यक्तित्वों का देश के लिए महान योगदान रहा है। टिहरी एक सुंदर नगरी थी जिसने देश के लिए अपने को समर्पित कर दिया।
मुख्यमंत्री रावत ने इस मौके पर लगाई गई प्रदर्शनी की भी सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वतंत्रता सेनानी परिपूर्णानंद पैन्यूली ने की।
Follow @JansamacharNews