चंडीगढ़, 28 अप्रैल (जनसमा)। हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने प्रदेश के लोगों को बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से कई अहम निर्णय लिए हैं जिसमें 150 एम्बूलेंस (बेसिक लाइफ स्पोर्ट) और 20 एमएमयू (मेडिकल मोबाइल यूनिट) खरीद, एफआरयू (फर्स्ट रैफरल यूनिट) का सुदृढ़ीकरण तथा नवजात स्थिरीकरण इकाई (न्यू बोर्न स्टेबिलाइजेशन यूनिट) में तैनात 110 स्टाफ नर्सों को एक्सटेंशन देना शामिल है।
यह जानकारी गुरूवार को यहां मुख्य सचिव डी.एस. ढेसी की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की राज्य स्वास्थ्य सोसायटी की संचालन समिति की बैठक में दी गई। बैठक में बताया कि मेडिकल मोबाइल यूनिट में एक डॉक्टर, एक स्टाफ नर्स, एक फार्मासिस्ट और एक लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति भी की जाएगी।
बैठक में मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे महानिदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं से समन्वय स्थापित करके एफआरयू (फर्स्ट रैफरल यूनिट) का सुदृढ़ीकरण करें ताकि लोगों को 24 घंटे इन यूनिट्स के माध्यम से चिकित्सा सेवाएं दी जा सकें। बैठक में मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन यूनिट्स को सुदृढ़ करने के लिए इनमें एक बालचिकित्सक, एक गाइनाकॉलोजिस्ट व एक एनेस्थिसिया के डॉक्टर की भी तैनाती करें।
बैठक में बताया गया कि हरियाणा ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी सुधार किया है और वर्ष 2005 की तुलना में वर्ष 2015 में यह सुधार स्पष्ट दिखाई दे रहा है। बैठक में यह भी बताया गया कि आईएमआर मानदंड वर्ष 2005 में 60 था जो वर्ष 2015 में घटकर 36 रह गया। वर्ष 2005 में एनएमआर 35 था जो वर्ष 2015 में 24 रह गया।
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews