Ground water

भूजल के गिरते स्तर से हरियाणा सरकार चिन्तित

हरियाणा राज्य के विभिन्न क्षेत्रों का भूजल स्तर तेजी से गिरता जा रहा है, यह चिन्ता का विषय है इसलिए सभी हरियाणासियों को जल का सरंक्षण करना होगा।

यह चिन्ता व्यक्त करते हुए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने चण्डीगढ़ में 10 जून को प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि पानी का उतना ही प्रयोग करें, जितने पानी की आवश्कता हो।

  • गर्मियों के मौसम में पानी को व्यर्थ में न बहाएं, क्योंकि जल है तो कल है।
  • पानी की बर्बादी से पानी की किल्लत होती है और लोगों को परेशानी का सामना करना पडता है
  • खुले में चल रहे पानी के लिए टूंटी लगाएं और प्रयोग के पश्चात् टूटी को बंद कर दें
  • गर्मियों में अपने वाहनों की धुलाई पाइप से करने से बचें
  • वाहनों को गीले कपड़े से साफ करें।
  • सिंचाई के लिए टपका सिंचाई व फव्वारा सिंचाई का अधिक से अधिक प्रयोग करें

उन्होंने कहा कि राज्य के किसी भी क्षेत्र में जहां कहीं भी ट्यूबवैल या नहर से पानी मुहैया नहीं हो पाएगा] वहां पर पानी टैंकरों के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अलावा राज्य के विभिन्न स्थानों पर 342 टयूववैल लगा, जा रहे है ताकि लोगों को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकें।