चीन के चेंगडू में 8 से 18 अगस्त 2019 के बीच 18वीं विश्व पुलिस और फायर गेम्स प्रतियोगिताएं आयोजित कीगई हैं। इसमें हरियाणा पुलिस के खिलाड़ी भाग लेंगे।
हरियाणा पुलिस महानिदेशक बी एस संधू ने गुरुवार को चंडीगढ़ में पुलिस खिलाडिय़ों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर फिर से हरियाणा पुलिस, प्रदेश व देश का नाम रोशन करें।
संधू चंडीगढ में उनसे मिलने आए पुलिस खिलाडिय़ों के छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत कर रहे थे।
प्रतिनिधिमंडल में इंस्पेक्टर पुनीत राणा, सब इंस्पेक्टर कविता और निर्मला देवी, हेड कांस्टेबल प्रोमिला देवी, संतोष कुमारी और संदीप शामिल थे।
Photo Courtesy : World Police and Fire Games, CHENGDU, CHINA
इन खिलाडिय़ों को पिछले दिनों नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सम्मान भी किया था।
इन सभी खिलाडिय़ों ने अमरीका के लॉस एंजिल्स में आयोजित 17वीं विश्व पुलिस और फायर गेम्स प्रतियोगिताओं में 14 पदक जीते थे।
Follow @JansamacharNews