election

हरियाणा और तमिलनाडु की एक-एक विधानसभा सीट के उपचुनाव के 28 जनवरी को

हरियाणा और तमिलनाडु राज्य की एक-एक विधानसभा सीट के  उपचुनाव के लिए मतदान 28 जनवरी,2019 को होगा।

दोनों राज्यों के स्थानीय त्योहारों, निर्वाचक नामावलियों और मौसम की स्थिति जैसे कई कारणों पर विचार करने के बाद निर्वाचन आयोग ने खाली हुई विधान सभा सीटों को भरने के लिए उपचुनाव की तिथियों की घोषणा करदी ।

निम्नलिखित कार्यक्रम के मुताबिक  दोनों राज्यों के उपचुनाव आयोजित किए जाएंगे :-

निर्वाचन कार्यक्रम समय-सारणी
राजपत्र अधिसूचना जारी होने की तिथि 03.01.2019

(गुरुवार)

नामांकन की आखिरी तारीख 10.01.2019

(गुरुवार)

नामांकन जांच की तारीख 11.01.2019

(शुक्रवार)

नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 14.01.2019

(सोमवार)

मतदान की तारीख 28.01.2019

(सोमवार)

मतगणना की तारीख 31.01.2019

(गुरुवार)

चुनाव कार्यक्रम समाप्ति की आखिरी तारीख 02.02.2019

(शनिवार)

चुनाव आयोग ने इस उपचुनाव में सभी मतदान केंद्रों के लिए ईवीएम और वीवीपैट मशीनें इस्तेमाल करने का फैसला किया है। पर्याप्त संख्या में ईवीएम और वीवीपैट उपलब्ध करवाई जा चुकी हैं और ये सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए गए हैं कि इन मशीनों की मदद से इन चुनावों को निर्बाध रूप से संपन्न करवाया जा सके।