Hathras accident victims' families should get proper compensation

हाथरस हादसे के पीड़ित परिवारों को सही मुआवजा मिले

नई दिल्ली, 05 जुलाई। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के हाथरस भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों से मुलाकात के बाद कहा है कि हादसे के पीड़ित परिवारों को सही मुआवजा मिलना चाहिए। ये लोग गरीब परिवार से हैं, मुश्किल समय है इनके लिए।

पीड़ित परिवारों सांत्वना देते हुए नेता विपक्ष के नेता राहुल गाँधी ने कहा कि आप लोग खुद को अकेला न समझें। इन कठिन परिस्थितियों में पूरा कांग्रेस परिवार आपके साथ खड़ा है।

वह आज सुबह दिल्ली से अलीगढ़ और हाथरस के लिए निकले। शाम करीब 7.30 बजे राहुल गांधी अलीगढ़ के पिलखना गांव पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित परिवारों से उनका दुख-दर्द सुना। याद रहे कि मंगलवार को हाथरस में एक सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी।

सोशल मीडिया पर शेयर तस्वीरों में राहुल गांधी पीड़िता के परिवार वालों के साथ बातचीत करते और उनकी समस्याएं सुनते देखा जा सकता है।

राहुल गाँधी हादसे से पीड़ित काजल के घर भी गए जिनकी मां और भाई की भगदड़ में मौत हो गई थी। काजल ने मांग की कि आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। राहुल ने प्रेमवती देवी के परिवार से भी मुलाकात की, प्रेमवती के चार बेटे हैं, जिनसे राहुल ने मुलाकात की और उनका दर्द जाना।

राहुल ने कहा कि बहुत परिवारों को नुकसान हुआ है और इसे देखकर वे दुखी हैं। पीड़ित परिवारों ने राहुल गाँधी से शिकायत की कि घटना स्थल पर प्रशासन की कमी थी और कार्यक्रम में जिस हिसाब का पुलिस बंदोबस्त होना चाहिए था, वो नहीं था।