नई दिल्ली, 27 अगस्त | सरकार 50 नए स्टार्टअप की मदद करेगी, ताकि अगले पांच सालों में कम से कम पांच विश्वस्तरीय कंपनियां तैयार की जा सकें। इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस में इलेक्ट्रोप्रेनेयर पार्क की स्थापना की है। आधिकारिक बयान में शनिवार को यह जानकारी दी गई। इस पार्क का उद्घाटन सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद करेंगे।
इस इंक्यूबेशन सेंटर की स्थापना सरकार, भारत के सॉफ्टवेयर टेक्नॉलजी पार्क के शिक्षाविद और उद्योग प्रतिनिधि, दिल्ली विश्वविद्यालय और भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर एसोसिएशन द्वारा मिलकर की जा रही है।
इस इंक्यूबेशन सेंटर में 6 शुरुआती स्टार्टअप को मदद के लिए चुन लिया गया है और कुछ और भी चुने जाने की प्रक्रिया में हैं। इस बयान में कहा गया कि जिन स्टार्ट अप को इंक्यूबेशन सेंटर में मदद दी जाएगी, उन्हें स्वीकृति प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा।
इलेक्ट्रोप्रेन्योर पार्क को अब तक इंक्यूबेशन के लिए 200 प्रस्ताव मिले हैं। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews