coronavirus

कोरोनावायरस के ख़तरे पर स्वास्थ्य विशेषज्ञों की गहन चर्चा जारी

जिनीवा में यूएन स्वास्थ्य एजेंसी के विशेषज्ञों की बैठक में कोरोनावायरस(coronavirus)  के फैलने पर गहन चर्चा हुई जिसके मामले चीन सहित अन्य कुछ देशों में लगातार सामने आ रहे हैं।

ध्यान देने की बात है कि कोरोनावायरस (coronavirus) श्वसन तंत्र को प्रभावित करने वाला बैक्टीरिया है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 22 जनवरी, 2020 को विस्तार से जिनेवा में कोरोनावायरस (coronavirus) के बारे में विचार विमर्श किया था।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टैड्रोस एधनॉम घेब्रेयेसस ने एक बयान जारी कर कहा, “समिति की बैठक के दौरान इस संबंध में आज विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। लेकिन यह भी स्पष्ट था कि आगे बढ़ने के लिए हमें और ज़्यादा जानकारी की आवश्यकता है।”

चीन में नॉवल कोरोनावायरस फैलने से उपजी चिंता के बीच स्विट्ज़रलैंड के जिनीवा शहर में  विश्व स्वास्थ्य संगठन की आपात समिति की बुधवार को हुई । बैठक बेनतीजा रही है । देर शाम तक चली इस बैठक में कोरोनावायरस को अंतरराष्ट्रीय चिंता वाली सार्वजनिक स्वास्थ्य एमरजेंसी घोषित करने पर फ़ैसला लिया जाना था। अब इस विषय पर गुरुवार को फिर विचार-विमर्श होगा।

“मैं अंतरराष्ट्रीय चिंता वाली सार्वजनिक स्वास्थ्य एमरजेंसी घोषित करने या ना करने पर निर्णय को बेहद गंभीरता से देखता हूं। और मैं सभी तथ्यों पर उपयुक्त ढंग से विचार करने के बाद ही इसके लिए तैयार हो पाऊंगा।”

Courtesy photo  World Bank/Curt Carnemark

कोरोनावायरस (coronavirus) उस वायरस समहू का एक हिस्सा है जिससे सामान्य सर्दी-खांसी से लेकर घातक बीमारियां तक हो सकते हैं।

इसके लक्षणों में बुख़ार, खांसी, सांस फूलना और सांस लेने में दिक़्कतें जैसे लक्षण शामिल हैं।

हालत बिगड़ने पर संक्रमण न्यूमोनिया की वजह बन सकता है जिससे किडनी ख़राब होने के अलावा मौत तक हो सकती है।

वूहान में सबसे ज़्यादा मामले

नॉवल कोरोनावायरस (Novel coronavirus) का पहला मामला चीन के वूहान (Wuhan) शहर में सामने आया था।  बुधवार तक संक्रमण के 440 से ज़्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 17 लोगों की मौत होने की रिपोर्टें हैं।

एक दिन के भीतर मृतक संख्या दोगुनी हो गई है. अभी तक कोरोनावायरस से होने वाली सभी मौतें वूहान में हुई हैं जिसकी जनसंख्या लगभग 89 लाख है।

चीन में स्थानीय प्रशासन ने लोगों से वूहान शहर में दाख़िल होने या शहर में रहने वाले लोगों से बाहर यात्रा ना करने का आग्रह किया है।

एहतियाती प्रयासों के मद्देनज़र अस्थाई तौर पर सार्वजनिक परिवहन बंद कर दिया गया है, लेकिन कुछ ही दिनों में चीनी नववर्ष है जिस अवसर पर लाख़ों-करोड़ों लोग देश के विभिन्न हिस्सों का रुख़ करते हैं।

इस वजह से वायरस की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयास मुश्किल भरे हो गए हैं।

रिपोर्टों के अनुसार बुधवार को चीन के मकाऊ शहर में नॉवल कोरोनावायरस (Novel coronavirus)  के पहले मामले की पुष्टि हुई।

साथ ही थाईलैंड, कोरिया, जापान, ताइवान और अमेरिका में इसके मामले सामने आए हैं।

ऑस्ट्रेलिया, हॉंगकॉंग, ताइवान, अमेरिका, रूस और जापान सहित कई देशों के प्रमुख हवाई अड्डों पर वूहान से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है।(संयुक्त राष्ट्र समाचार)