नई दिल्ली, 12 जुलाई । सुप्रीम कोर्ट की पांच न्यायाधीशों वाली संविधान खंडपीठ अगले सप्ताह आधार से संबंधित मामलों को सुनेंगी, जिसमें गोपनीयता के अधिकार का मुद्दा भी शामिल हैं।
प्रधान न्यायाधीश जे एस खेहर की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए आधार को अनिवार्य बनाने के सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के लिए 18 और 19 जुलाई को संविधान पीठ की बैठक होगी।
याचिकाकर्ताओं की ओर से अटार्नी जनरल के के वेणुगोपाल और वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम दीवान ने संविधान पीठ से इस मामले की शीघ्र सुनवाई का अनुरोध किया था।
इस महीने की शुरूआत में तीन न्यायाधीशों की पीठ ने कहा था कि आधार से जुड़े मुद्दों का फैसला बड़ी खंडपीठ को करना चाहिए और संविधान पीठ के गठन की जरूरत पर प्रधान न्यायाधीश निर्णय लेंगे।
Follow @JansamacharNews