नई दिल्ली, 23 मई (जनमसा)। देश में गर्मी की लहर तेजी से फैल रही है। मंगलवार दोपहर सबसे अधिक तापमान मध्यप्रदेश के बिलासपुर में 50 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है।
मौसम विभाग द्वारा मंगलवार सवेरे जारी बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को विदर्भ और भीतरी उड़ीसा में गर्मी बहुत तेज थी। सोमवार को तीतलागढ़ में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। चंद्रपुर में 46.6 डिग्री, ब्रह्मपुरी में 45.3 डिग्री, भवानीपटना में 45.2 डिग्री तथा रायपुर और रामगुंडम में 45 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया।
मंगलवार को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आंधी तूफान आने की संभावना है। हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, झारखंड, उड़ीसा और पश्चिमी बंगाल के गंगा के तराई वाले इलाकों में भी आंधी तूफान आ सकता है।
अंडमान और निकोबार में दूर-दराज के इलाकों में भारी बरसात की संभावना है।
जहां तक बरसात की बात करें तो केरल और जम्मू कश्मीर के कुछ स्थानों, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश आदि इलाकों में बरसात की संभावना है।
सोमवार शाम साढ़े 5 बजे तक जमशेदपुर, चेरापूंजी, कोट्टायम, कोझिकोड और कोचीन में 1 सेमी या उससे अधिक बरसात रिकाॅर्ड की गई।
आने वाले दो दिनों में अंडमान निकोबार द्वीप समूह के कुछ इलाकों, दक्षिणी कर्नाटक, केरल, असम और मेघालय में भारी बरसात की संभावना है।
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews