नई दिल्ली, 12 जुलाई (जनसमा)। असम,उत्तराखण्ड, पूर्वाोत्तर भारत सहित कई राज्यों में भारी बरसात और बाढ़ के कारण सैंकड़ों लोग संकट में हैं। दूसरी ओर मौसम विभाग ने आगामी चार दिनों में देश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। ऋषिकेश बद्रीनाथ मार्ग पर भारी बारिश के कारण कई जगह भूस्खलन होने से मार्ग अवरुद्ध होगए हैं।राज्य की नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने अगले 12 घंटों में उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम संबंधी चेतावनी के मद्देनजर जिला प्रशासनों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
Photo : A view of swollen Rispana river in Dehradun on July 12, 2017
असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर है और अब तक 44 लोग मारे गए हैं। डूबने के कारण बुधवार को पांच लोगों की मौत होगई। बाढ़ से 24 जिलों के 17 लाख से अधिक लोग बुरी तरह प्रभावित हैं। ब्रह्मपुत्र नदी लगातार पांच स्थानों पर खतरे के स्तर पर बह रही है।
बुधवार को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस ने 7 जिलों में 2700 लोगों को मुश्किलों से बाहर निकाला। इस बीच, मुख्यमंत्री सरबानंद सोनोवाल ने प्रभावित लोगों को मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने सबसे बुरी तरह प्रभावित मजुली जिले में राहत शिविरों का दौरा किया है।
भारतीय मौसम विभाग ने 12 से 16 जुलाई के बीच गंभीर मौसम की चेतावनी दी है :
12 जुलाई – मध्यप्रदेश के पूर्वी और पश्चिम भाग में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र के विदर्भ एवं कोंकण क्षेत्र, झारखंड, पश्चिम बंगाल का गांगेय क्षेत्र, अण्डमान एवं निकोबार प्रायद्वीप, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात और गोवा में कहीं-कहीं भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
13 जुलाई – पश्चिमी मध्यप्रदेश के विभिन्न इलाकों में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश का अनुमान है। महाराष्ट्र के कोंकण और गोवा में भी छिटपुट जगहों पर भारी से भारी बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्यप्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र, अण्डमान एवं निकोबार प्रायद्वीप, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात और मध्य महाराष्ट्र में कहीं-कहीं भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
14 जुलाई – सौराष्ट्र और कच्छ में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा में भी कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश का अनुमान है। मध्य महाराष्ट्र में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश और पश्चिमी राजस्थान, ओडिशा और तटीय कर्नाटक में छिटपुट जगहों पर भारी बारिश का अनुमान है।
15 जुलाई – गुजरात राज्य में छिटपुट जगहों पर मूसलाधार बारिश हो सकती है। पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान है। कोंकण और गोवा में भी मूसलाधार बारिश हो सकती है। पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी मध्यप्रदेश, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र और तटीय एवं दक्षिणी कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है।
16 जुलाई – सौराष्ट्र और कच्छ के छिटपुट इलाकों में भारी से भारी बारिश हो सकती है। ओडिशा, अण्डमान एवं निकोबार प्रायद्वीप, गुजरात, कोंकण, गोवा और तटीय एवं दक्षिणी कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
Follow @JansamacharNews