आगामी 24 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कोंकण, गोवा, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी (Heavy) से बहुत भारी वर्षा (Very Heavy Rainfall) की संभावना है।
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून निरंतर आगे बढ़ रहा है।
दक्षिणी गुजरात के अधिकतर इलाकों में पिछले 24 घंटों के दौरान भारी वर्षा (Heavy Rainfall) हुई। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार सुदूर दक्षिणी तालुका उमरगाम में नौ इंच से अधिक वर्षा रिकार्ड की गई।
गुजरात के वलसाड़ जिले के कई इलाकों में भारी वर्षा (Heavy Rainfall) के कारण बाढ़ की स्थिति बन गई।
मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में आज सवेरे से भारी वर्षा (Heavy Rainfall) हो रही है।
मुंबई के अनेक निचले इलाकों में जलभराव के कारण रेल और सड़क यातायात प्रभावित हो रहा है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मुंबई में अंधेरी सब.वे के निकट पश्चिमी एक्सप्रैस हाइवे पर भी जलभराव के कारण मेट्रो रेल सेवा पर अतिरिक्त भार आ गया है। दादर, सायन, विक्रोली, अंधेरी, गोरेगांव और मीरा रोड़ जैसे उपनगरीय इलाकों में भारी वर्षा (Heavy Rainfall) हुई है।
मॉनसून अब पूरे उत्तर प्रदेश में पहुंच चुका है और पिछले चौबीस घंटों से अधिकांश इलाकों में बारिश हो रही है।
तराई औऱ पूर्वांचल के जिलों में जमकर बारिश हुई है। सिद्धार्थनगर, मऊ, अयोध्या, झांसी, वाराणसी और चंदौली जिलों में आज सुबह से ही बारिश हो रही है।
मॉनसून की बारिश शुरू हो जाने से से किसानों को धान और दूसरी फसलों की बुवाई में आसानी होगी ।
मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में तूफान के साथ भारी वर्षा (Heavy Rainfall) की चेतावनी जारी की है।
आकाशवाणी के अनुसार प्रदेश में बारिश के चलते हुए हादसों में तीन बच्चों समेत 13 लोगों की जान चली गई है।
Follow @JansamacharNews