हिमाचल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्तों के साथ विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की।
राज्य निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने शुक्रवार को शिमला में बताया कि प्रदेश में सभी मतदाताओं को बूथ स्तर के अधिकारियों के माध्यम से 3 नवम्बर, 2017 को मतदाता पर्चियां उपलब्ध करवाई जाएंगी।
विभाग ने मतदाताओं के लिए मतदाता पर्ची से सम्बन्धित किसी भी तरह की जानकारी के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी में हैल्पलाईन नम्बर 0177-2620610 स्थापित किया है।
यदि किसी मतदाता को 3 नवम्बर, 2017 तक फोटो मतदाता पर्ची नहीं मिलती है तो मतदाता उपरोक्त हैल्पलाईन नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त मतदाता अपने जिले में संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी से भी सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अलावा मतदाता इस संदर्भ में जानकारी के लिए निःशुल्क दूरभाष नम्बर-1950 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
सभी जिला मुख्यालयों पर हेल्पलाइन नम्बर की सुविधा आरम्भ की गई है ताकि मतदाता इस मामले में जानकारी ले सकें।
चम्बा के लिए हेल्पलाइन नम्बर-01899-222761,
कांगड़ा के लिए 01892-223311,
लाहौल-स्पीति के लिए 01900-222504,
कुल्लू के लिए 01902-222536,
मण्डी के लिए 01905-225211,
हमीरपुर के लिए 01972-222610,
ऊना के लिए 01975-226092,
बिलासपुर के लिए 01978-222472,
सोलन के लिए 01792-223792,
सिरमौर के लिए 01702-222620,
शिमला के लिए 0177-2657021 और
किन्नौर जिले के लिए 01786-222051 आरम्भ किए गए हैं।
Follow @JansamacharNews